IPL 2020: चेन्नई ने राजस्थान को दिया 126 रनों का लक्ष्य (स्कोरकार्ड)

सोमवार को आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 125 रन बनाए हैं।
इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2020 के 37वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया।
चेन्नई सुपर किंग्स - 125/5 (20)
सैम कुरैन - 22 (25), फाफ डु प्लेसिस - 10 (9), शेन वॉटसन - 8 (3), अंबाती रायडू - 13 (19), एमएस धोनी - 28 (28), रवींद्र जडेजा - 35* (30), केदार जाधव - 4* (7)
राजस्थान रॉयल्स (गेंदबाजी)
बेन स्टोक्स - 0/27, राहुल तेवतिया - 1/18, श्रेयस गोपाल - 1/14, जोफ्रा आर्चर - 1/20, अंकित राजपूत - 0/8, कार्तिक त्यागी - 1/35