
चेतेश्वर पुजारा ने बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन 203 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 90 रन की पारी खेली। पुजारा भले ही अपने 19वें शतक से चूक गए हो लेकिन उन्होंने एक खास रिकॉर्ड बना दिया।
पुजारा ने इस अर्धशतकीय पारी से पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज दिलीप वेंगसरकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। पुजारा भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में वेंगसरकर को पछाड़कर आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं।
पुजारा के अब 165 पारियों में 6882 रन हो गए हैं। वहीं वेंगसरकर ने 185 पारियों में 6868 रन बनाए थे। दूसरी पारी में पुजारा के पास 7000 रनों का आंकड़ा छूने का मौका होगा।
मुकाबले की बात करें तो भारत ने पहले दिन 6 विकेट के नुकसान पर 278 रन बना लिए हैं। पुजारा के अलावा श्रेयस अय्यर ने नाबाद 82 रनों की पारी खेली। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 149 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की।
Most runs for India in Test cricket history. pic.twitter.com/A182FRUxhO
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 14, 2022