T20 WC 2024: क्रिस जॉर्डन ने AUS के खिलाफ रचा इतिहास, ऐसा करने वाले इंग्लैंड के सिर्फ दूसरे गेंदबाज बने
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन ने शनिवार (8 जून) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बारबाडोस के केसिंग्टन ओवल में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में अपने कोटे के 4 ओवर में 44 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। जॉर्डन ने मार्कस स्टोइनिस और टिम डेविड को अपना…
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन ने शनिवार (8 जून) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बारबाडोस के केसिंग्टन ओवल में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में अपने कोटे के 4 ओवर में 44 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। जॉर्डन ने मार्कस स्टोइनिस और टिम डेविड को अपना शिकार बनाया। इसके साथ ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड बना दिया।
इन दो विकेट के साथ जॉर्डन ने टी-20 इंटरनेशनल में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं और इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह इंग्लैंड के दूसरे और दुनिया के कुल 13वें खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले इंग्लैंड के लिए स्पिनर आदिल रशीद (111 विकेट) ने यह कारनामा किया है।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 36 रन से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए,। इसके जवाब में इंग्लैंड 6 विकेट गवाकर 165 रन तक ही पहुंच सकी।
Death.
Taxes.
Chris Jordan taking T20I wickets.
Congratulations on reaching T20 wickets for England, CJ! pic.twitter.com/AGojqbbxWc— England's Barmy Army (@TheBarmyArmy) June 8, 2024