क्रिकेट वेस्टइंडीज ने नियुक्त किया नया कोच, बतौर कप्तान टीम को दिला चुके हैं दो टी20 वर्ल्ड कप
क्रिकेट वेस्टइंडीज ने शुक्रवार को वेस्टइंडीज टीम के लिए नए कोच की नियुक्ति की है। बोर्ड द्वारा पूर्व कप्तान डैरन सैमी को टी20 और वनडे के लिए टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। वहीं, आंद्रे कोली टेस्ट क्रिकेट और 'ए' टीम के मुख्य कोच नियुक्त किए गए है।
डैरन सैमी जून में संयुक्त अरब…
क्रिकेट वेस्टइंडीज ने शुक्रवार को वेस्टइंडीज टीम के लिए नए कोच की नियुक्ति की है। बोर्ड द्वारा पूर्व कप्तान डैरन सैमी को टी20 और वनडे के लिए टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। वहीं, आंद्रे कोली टेस्ट क्रिकेट और 'ए' टीम के मुख्य कोच नियुक्त किए गए है।
डैरन सैमी जून में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में कोच के रूप में कार्यभार संभालेंगे। यह सीरीज जिम्बाब्वे में आईसीसी पुरुष विश्व कप 2023 क्वालीफायर टूर्नामेंट से पहले होगी। वहीं, आंद्रे कोली जुलाई में भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ अपना पद संभालेंगे।
BREAKING: Two-time T20 World Cup winning captain Daren Sammy has been named as the new West Indies men's white-ball head coach
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) May 12, 2023
Andre Coley has been named head coach of the Test and 'A' teams pic.twitter.com/4MYIB8sA8f
बता दे कि सैमी तीनों प्रारूपों में वेस्टइंडीज के कप्तान रह चुके हैं, उन्होंने 2012 और 2016 में वेस्टइंडीज को आईसीसी टी20 विश्व कप का खिताब जीता चुके है। कोच के रूप में चुने जाने के बाद सैमी ने कहा, "यह एक चुनौती होगी, लेकिन मैं इसके लिए तैयार हूं और इसके लिए उत्साहित हूं।"