CWC 2023: साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट और लोगान वैन बीक ने कराई नीदरलैंड की वापसी, श्रीलंका को दिया 263 रनों का लक्ष्य
साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट और लोगान वैन बीक के शानदार अर्धशतकों के दम पर नीदरलैंड ने लखनऊ में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में श्रीलंका को जीत के लिए 263 रनों का लक्ष्य दिया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड की शुरूआत खराब रही और 91 रन…
साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट और लोगान वैन बीक के शानदार अर्धशतकों के दम पर नीदरलैंड ने लखनऊ में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में श्रीलंका को जीत के लिए 263 रनों का लक्ष्य दिया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड की शुरूआत खराब रही और 91 रन के कुल स्कोर तक 6 विकेट गिर गए। इसके बाद साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट और लोगान वैन बीक ने मिलकर पारी को संभाला और सातवें विकेट के लिए 129 रनों की साझेदारी की।
टॉप स्कोरर रहे एंगेलब्रेक्ट ने 82 गेंदों में 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 70 रन की पारी खेली, वहीं और वैन बीक 75 गेंदों में 59 रन बनाए, जिसमें उन्होंने सिर्फ 1 चौका और 1 छक्का जड़ा। जिसकी बदौलत नीदरलैंड ने 49.4 ओवर में 262 रन बनाए।
श्रीलंका के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए दिलशान मधुशंका और कसुन रजिथा ने 4-4 विकेट, वहीं महीश तीक्षणा ने 1 विकेट हासिल किया।
टीमें:
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, दुशान हेमंथा, चमिका करुणारत्ने, महीश तीक्षणा, कासुन राजिथा, दिलशान मदुशंका।
नीदरलैंड्स (प्लेइंग इलेवन): विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन।