World Cup 2023: चरिथ असलंका ने ठोका शानदार शतक, श्रीलंका ने बांग्लादेश को दिया 280 रनों का लक्ष्य
चरिथ असलंका के शानदार शतक के दम पर श्रीलंका ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में बांग्लादेश को जीत के लिए 280 रनों का लक्ष्य दिया है। बांग्लादेश ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी।
असलंका ने…
चरिथ असलंका के शानदार शतक के दम पर श्रीलंका ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में बांग्लादेश को जीत के लिए 280 रनों का लक्ष्य दिया है। बांग्लादेश ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी।
असलंका ने अपने वनडे करियर का दूसरा शतक जड़ते हुए 105 गेंदों में छह चौकों और पांच छक्कों की मदद से 108 रनों की पारी खेली। इसके अलावा पथुम निसांका और सदीरा समीराविक्रमा ने 41-41 रन और धनंजय डी सिल्वा ने 34 रन बनाए। श्रीलंका पारी में ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज timed out हुए, जो इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ है। श्रीलंका ने 49.3 ओवर में 279 रनों पर ऑलआउट हुई।
बांग्लादेश के लिए तंजीम हसन ने 3 विकेट, कप्तान शाकिब अल हसन, शोरफुल इस्लाम ने 2-2 विकेट औऱ मेहदी हसन मिराज ने 11 विकेट लिया।
टीमें (प्लेइंग इलेवन)
बांग्लादेश: तंजीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम।
श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), सदीरा समरeविक्रमा, चरिथ असलxका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, महेश तीक्षणा, दुशमंथा चमीरा, कसुन राजिथा, दिलशान मदुशंका।