दो बार का टी20 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान बना WI का सभी फॉर्मेट में हेड कोच, इस दिन से लेगा चार्ज
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने डैरेन सैमी (Daren Sammy) को सभी फॉर्मेट में मेंस क्रिकेट टीम का हेड कोच बना दिया है। वो इस जिम्मेदारी को 1 अप्रैल 2025 से संभालेंगे। पूर्व वेस्टइंडीज ऑलराउंडर को 2023 में सीमित ओवरों की क्रिकेट का कोच नियुक्त किया गया था। अब वो वेस्टइंडीज के…
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने डैरेन सैमी (Daren Sammy) को सभी फॉर्मेट में मेंस क्रिकेट टीम का हेड कोच बना दिया है। वो इस जिम्मेदारी को 1 अप्रैल 2025 से संभालेंगे। पूर्व वेस्टइंडीज ऑलराउंडर को 2023 में सीमित ओवरों की क्रिकेट का कोच नियुक्त किया गया था। अब वो वेस्टइंडीज के टेस्ट कोच के रूप में एंड्रयू कोली की जगह लेंगे।
डेरेन सैमी ने अपनी कप्तानी में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को दो बार (2012 और 2016) टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनाया था। सैमी को हेड कोच बनाए जाने की घोषणा सेंट विंसेंट में प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीडब्ल्यूआई के क्रिकेट निदेशक माइल्स बैसकॉम्ब ने की। सैमी ने कहा कि, "वेस्टइंडीज को रिप्रेजेंट करना एक सम्मान की बात है, और नई भूमिका के साथ उन्होंने नई दिशा तय की है।"
Daren Sammy will be the Head Coach of all the Senior Men’s teams as of April 1, 2025.
— Windies Cricket (@windiescricket) December 16, 2024
Announcement made by CWI Director of Cricket Miles Bascombe at the Quarterly Press Conference in St Vincent moments ago.
40 साल के ऑलराउंडर सैमी के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 38 मैच में वेस्टइंडीज को रिप्रेजेंट करते हुए 21.69 की औसत से 1323 रन बनाये है। टेस्ट में उन्होंने एक शतक और 5 अर्धशतक जड़े है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 84 विकेट हासिल किये है।