भारतीय क्रिकेट टीम ने ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन लंच के समय तक 6 विकेट के नुकसान पर 167 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम अभी भी पहली पारी में 278 रन पीछे है। पहले सत्र के अंत पर रविंद्र जडेजा 41 रन और नीतीश कुमार रेड्डी 7 रन नाबाद रहे।
चौथे दिन 4 विकेट के नुकसान पर 51 रन से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम को पहले सत्र में दो झटके लगे। कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर फ्लॉप हुए और 27 गेंदों में 10 रन बनाए। वहीं केएल राहुल ने शानदार पारी खेलते हुए 139 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 84 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में अभी तक पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क ने 2-2 विकेट, जोश हेजलवुड और नाथन लियोन ने 1-1 विकेट लिया है।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पहली पारी में 445 रन बनाए। जिसमें ट्रैविस हेड ने 152 रन, स्टीव स्मिथ ने 101 रन और एलेक्स कैरी ने 70 रन की पारी खेली।
भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट, मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट, आकाश दीप और नीतीश रेड्डी ने 1-1 विकेट लिया।