46 साल के डैरेन स्टीवंस ने रचा इतिहास, 50 ओवर क्रिकेट में बना डाला खास रिकॉर्ड
कैंट के दिग्गज बल्लेबाज डैरेन स्टीवंस ने बुधवार (30 अगस्त) को हैम्पशायर के खिलाफ साउथैम्पटन में खेले गए रॉयल लंदन वनडे कप 2022 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में अपने ऑलराउंड खेल से खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। स्टीवंस ने 65 गेंदों में नाबाद 84 रनों की पारी, जिसमें उन्होंने…
कैंट के दिग्गज बल्लेबाज डैरेन स्टीवंस ने बुधवार (30 अगस्त) को हैम्पशायर के खिलाफ साउथैम्पटन में खेले गए रॉयल लंदन वनडे कप 2022 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में अपने ऑलराउंड खेल से खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। स्टीवंस ने 65 गेंदों में नाबाद 84 रनों की पारी, जिसमें उन्होंने 11 चौके और 3 छक्के जड़े। इसके अलावा गेंदबाजी में 10 ओवर में 45 रन दिए।
स्टीवंस 50 ओवर क्रिकेट में एक मैच में अर्धशतक जड़ने के साथ-साथ पूरे 10 ओवर करने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 46 साल 122 दिन की उम्र में यह कारनामा किया है।
इस लिस्ट में पहले नंबर पर समरसेट के पूर्व बल्लेबाज विलियम एडवर्ड एले हैं। जिन्होंने 1966 में यॉर्कशायर के खिलाफ हुए वनडे मैच में 47 साल 107 दिन की उम्र में नाबाद 58 रन की पारी खेली थी और 11.1 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट लिए थे।
Oldest player to score a 50 and bowl 10 overs in a List A one-day game:
47 yrs, 107 days WE Alley 58* & 11.1-3-35-3 Som v Yorks 1966
46 yrs, 122 days DI Stevens 84* & 10-0-45-0 Kent v Hants 2022— Andrew Samson (@AWSStats) August 30, 2022
स्टीवंस के अलावा ओली रॉबिन्सन (95) और हैरी फिंच (52) ने कैंट के लिए अर्धशतक जड़ा। जिसकी बदौलत कैंट ने तीन विकेट से जीत हासिल कर फाइनल में जगह बना ली है।
हैम्पशायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 310 रन बनाए, जिसके जवाब में कैंट ने एक ओवर बाकी रहते हुए जीत हासिल की।