साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी डेविड मिलर ने गुरुवार (26 सितंबर) को गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में गयान अमेजन वॉरियर्स और बारबाडोस रॉयल्स के बीच कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बारबाडोस के लिए इस मुकाबले में वह अपने करियर का 500 टी-20 मैच खेलने उतरे।
मिलर साउथ अफ्रीका के पहले औऱ दुनिया के छठे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने टी-20 क्रिकेट में 500 या उससे ज्यादा मैच खेले हैं। उनसे पहले कीरोन पोलार्ड, ड्वेन ब्रावो, शोएब मलिक, सुनील नारायण और आंद्रे रसेल की इस आंकड़े तक पहुंचे थे।
David Miller, the man you are! pic.twitter.com/exfygCX7da
— Barbados Royals (@BarbadosRoyals) September 26, 2024
बता दें कि इस फॉर्मेट में बल्लेबाजी के हिसाब से मिलर साउथ अफ्रीका के दूसरे सबसे सफल खिलाड़ी हैं। बतौर साउथ अफ्रीकी सबसे ज्यादा टी-20 रन के मामले में मिलर से आगे सिर्फ फाफ डु प्लेसिस ही हैं।
Congratulations to David Miller on joining the 500 club! An amazing achievement to play in that many T20s!#CPL24 #GAWvBR#CricketPlayedLouder #BiggestPartyInSport pic.twitter.com/l0uDtgwkvB
— CPL T20 (@CPL) September 25, 2024