SRH ने डेविड वॉर्नर को किया ब्लॉक, वॉर्नर ने सबूत के साथ किया खुलासा
वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड (Travis Head) ने शतक जड़ते हुए अपनी टीम को छठी बार ट्रॉफी जितवाने में अहम भूमिका निभाई थी। वहीं इस साल उन्होंने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में उम्मीद थी की आईपीएल 2024 की नीलामी में वो अच्छी…
वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड (Travis Head) ने शतक जड़ते हुए अपनी टीम को छठी बार ट्रॉफी जितवाने में अहम भूमिका निभाई थी। वहीं इस साल उन्होंने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में उम्मीद थी की आईपीएल 2024 की नीलामी में वो अच्छी कीमत में बिक सकते है। आज वैसा ही कुछ देखने को मिला। सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें आज हुई नीलामी में 6.8 करोड़ में ख़रीदा। हेड ने इसकी स्टोरी इंस्टाग्राम पर भी डाली। वहीं जब डेविड वॉर्नर (David Warner) ने उनकी स्टोरी को रिपोस्ट करने की कोशिश की लेकिन वो कर नहीं पाए। इसकी जानकारी उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिये दी। उन्होंने बताया कि हैदराबाद ने उन्हें सभी सोशल मीडिया हैंडल्स से ब्लॉक कर दिया है।
2018 में गेंद से छेड़छाड़ की घटना के बाद हैदराबाद मैनेजमेंट ने उनका पूरा समर्थन किया। वह 2019 में मजबूत होकर वापस आए और वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया। हो सकता है कि उन्हें हैदराबाद टीम चयन को लेकर दिक्कत हो या फिर केन विलियमसन को कप्तानी सौंपे जाने के बाद। आईपीएल 2021 में SRH द्वारा अपने पहले छह मैचों में केवल एक जीत हासिल करने के बाद वार्नर को टीम के कप्तान के पद से बर्खास्त कर दिया गया था। उनकी जगह केन विलियमसन ने ले ली, हालाँकि इस कदम से SRH की किस्मत में कोई बदलाव नहीं आया क्योंकि कीवी बल्लेबाज की कप्तानी में उनका खराब सीज़न जारी रहा। यही वजह रही की फ्रेंचाइजी और वॉर्नर के बीच रिश्ते बिगड़ गए।
SRH have blocked David Warner from Twitter/X and Instagram. pic.twitter.com/ZH3NSQ3yzV
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 19, 2023