Day 2: Tea Break: विराट कोहली दोहरा शतक जमाने के करीब, जडेजा मैदान पर, भारत 4/473
11 अक्टूबर। दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन चायकाल तक भारतीय टीम 4 विकेट पर 473 रन बना पाने में सफल रही है। कोहली 194 रन और जडेजा 25 रन बनाकर नाबाद हैं। पांचवें विकेट के लिए दोनों ने मिलकर 97 रनों की पार्टनरशिप कर ली है।
रहाणे 59 रन बनाकर…
11 अक्टूबर। दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन चायकाल तक भारतीय टीम 4 विकेट पर 473 रन बना पाने में सफल रही है। कोहली 194 रन और जडेजा 25 रन बनाकर नाबाद हैं। पांचवें विकेट के लिए दोनों ने मिलकर 97 रनों की पार्टनरशिप कर ली है।
रहाणे 59 रन बनाकर आउट हुए। कोहली दोहरा शतक जमाते ही टेस्ट में 7वां दोहरा शतक जमाने में सफल हो जाएंगे। ऐसा करते ही कोहली टेस्ट में 7 दोहरा शतक जमाने के मामले में इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज वैली हैमंड और श्रीलंका के महेला जयवर्धने की बराबरी करने में सफल रहेंगे। वैसे हर किसी को यकिन है कि चायकाल के तुरंत बाद कोहली दोहरा शतक जमा देंगे।
वैसे कोहली 7000 टेस्ट रन बनानेंं से भी केवल 6 रन दूर हैं। भारत के तरफ से 7 दोहरा शतक जमाने वाले कोहली पहले भारतीय बन जाएंगे। ऐसा करते ही कोहली सचिन औऱ सहवाग के रिकॉरड् को तोड़ेंगे। भारत में 11 अलग - अलग वेन्यू में शतक जमाने वाले कोहली भारत के पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं।