रहाणे को आउट कर केशव महाराज ने पूरे किए 100 टेस्ट विकेट, बनाए यह रिकॉर्ड

11 अक्टूबर। लंच के बाद रहाणे 59 रन व्यक्तिगत स्कोर पर केशव महाराज की फिरकी का शिकार बने और विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक के द्वारा लपके गए। रहाणे को आउट कर केशव महाराज ने अपने टेस्ट करियर में 100 विकेट पूरे कर लिए।
साउथ अफ्रीका के तरफ से 100 टेस्ट विकेट चटकाने वाले पांचवें स्पिनर बने। इसके अलावा केशव महाराज साउथ अफ्रीका के दूसरे सबसे तेज 100 टेस्ट विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बने हैं।
इस समय कोहली और जडेजा भारतीय पारी को आगे ले जाने का काम कर रहे हैं। गौरतलब है कि कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 26वां शतक जमा दिया है।