Day 3: Lunch Break डीन एल्गर - फाफ डु प्लेसी का संघर्ष, साउथ अफ्रीका 153-4 (50)
4 अक्टूबर। डीन एल्गर और फाफ डु प्लेसी ने संघर्ष दिखाकर बल्लेबाजी की और लंच तक साउथ अफ्रीका की टीम 4 विकेट पर 153 रन बना लिए हैं। वैसे साउथ अफ्रीकी टीम अभी भी 349 रन भारत से पीछे है।
इस समय डीन एल्गर 76 रन और फाफ डु प्लेसी 48…
Advertisement
indian Cricket team
4 अक्टूबर। डीन एल्गर और फाफ डु प्लेसी ने संघर्ष दिखाकर बल्लेबाजी की और लंच तक साउथ अफ्रीका की टीम 4 विकेट पर 153 रन बना लिए हैं। वैसे साउथ अफ्रीकी टीम अभी भी 349 रन भारत से पीछे है।
इस समय डीन एल्गर 76 रन और फाफ डु प्लेसी 48 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी हो गई है।
गौरतलब है कि दूसरे दिन का खेल खत्म हुआ था तो साउथ अफ्रीका के 3 विकेट 39 रन पर थे। इसके बाद आजके तीसरे दिन टेम्बा बावुमा 18 रन बनाकर इंशात शर्मा की गेंद पर आउट हुए हैं।