साउथ अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसी ने जड़ा अर्धशतक, भारत में पहली दफा किया यह कारनामा

india vs South Africa
4 अक्टूबर। सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर और कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए यहां एसीए-वीसीए स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका की पारी को संभाल लिया है। दोनों ने मिलकर अबतक पांचवें विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी कर ली है।
आपको बता दें कि कप्तान फाफ डु प्लेसी ने अपने टेस्ट करियर का 20वां अर्धशतक जमाया तो वहीं भारत में पहला टेस्ट अर्धशतक जमाने में सफल हो गए हैं। डीन एल्गर ने अपने टेस्ट करियर का 14वां अर्धशतक जमाया है।
दोनों बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने संघर्ष कर बल्लेबाजी कर रहे हैं। ऐसे में अब ये देखना है कि दोनों कब तक टीम साउथ अफ्रीका को संभाल कर रखते हैं। साउथ अफ्रीकी टीम अभी भी 333 रन पीछे हैं।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi