भारत ने दूसरी पारी 4/323 पर घोषित की, साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 395 रनों की दरकार

5 अक्टूबर। भारत ने दूसरी पारी 4/323 रन बनाकर घोषित कर दी है। रोहित शर्मा ने 127 रन, पुजारा ने 81 रन बनाए। इसके अलावा जडेजा ने 40 रनों की पारी खेली। वहीं विराट कोहली 31 और रहाणे 27 रन बनाकर नाबाद रहे।
साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 395 रनों की दरकार। साउथ अफ्रीका की ओर के केशव महाराज ने 2 विकेट तो वहीं रबाडा और फिलेंडर के खाते में 1- 1 विकेट।
वहीं आपको बता दें कि भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक बनाने वाले भारत के छठे बल्लेबाज बन गए हैं। खास बात यह है कि रोहित ने पहली बार बतौर सलामी बल्लेबाज खेलते हुए यह मुकाम हासिल किया है।