Day 4: Tea Break -फिलेंडर और केशव महाराज फिर से जमे, भारत जीत से 3 विकेट दूर

cricket
13 अक्टूबर। दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन चायकाल तक साउथ अफ्रीका के 7 विकेट 172 रन पर गिर गए हैं। लेकिन एक बार फिर टैलेंडर बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों को परेशान कर रहे हैं।
8वें विकेट के लिए फिलेंडर और केशव महाराज ने 43 रनों की पार्टनरशिप कर ली है। अब ये देखना है कि आखिरी सत्र में भारतीय गेंदबाज दोनों की पार्टनरशिप तोड़कर भारत के लिए घर में लगातार 11वीं टेस्ट जीत दर्ज करने में आज ही सफल रह पाते हैं या नहीं।
इस समय केशव 17 रन औऱ फिलेंडर 29 रन बनाकर नाबाद हैं। भारतीय गेंदबाजों की बात की जाए तो अश्विन ने 2, जडेजा ने 2 और साथ ही इशांत शर्मा, उमेश यदव और मोहम्मद शमी के खाते में 1- 1 विकेट है।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi