
13 अक्टूबर,नई दिल्ली। पुणे में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में फॉलोऑन के बाद दूसरी पारी में खेलने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम को भारतीय गेंदबाजों ने बैकफुट पर धकेल दिया। लंच के समय तक टीम के टॉप 4 बल्लेबाजों को वापस पवेलियन का रास्ता दिखाया। जिसमें गेंदबाजों के अलावा विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने अहम किरदार निभाया।
रिद्धिमान साहा ने दो पहले सेशन को दो शानदार कैच लपकी। पहले तेज गेंदबाज उमेश यादव की गेंद पर बाईं तरफ छलांग लगाकर थेयुनिस डे ब्रयून (8) का बेहतरीन कैच लपका। इसके बाद रविचंद्रन अश्विन की गेंद कप्तान फाफ डु प्लेसिस के बल्ले का किनारा लेते हुए उनके हाथ में गई, लेकिन दो बार गेंद हाथ से छिटकने के बाद उन्होंने आगे की तरफ डाइव लगाकर बेहतरीन कैच लपकी।
खबर लिखे जाने तक साउथ अफ्रीका के पांच बल्लेबाज आउट होकर वापस पवेलियन लौट चुके हैं।
Watch the full video of the catch here - https://t.co/kTqlAuzzAW#INDvSA https://t.co/Of6TlgQeWA
— BCCI (@BCCI) October 13, 2019