दूसरे टेस्ट में भारत की विशाल जीत, एक पारी और 137 रनों से हारा साउथ अफ्रीका, भारतीय टीम ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
13 अक्टूबर। भारत ने दूसरा टेस्ट मैच एक पारी और 137 रन से जीतकर इतिहास रच दिया। भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली ऐसी टीम बनी जिनके नाम अब घर में लगातार 11 टेस्ट सीरीज जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है।
आपको बता दें कि दूसरी पारी में साउथ अफ्रीकी…
13 अक्टूबर। भारत ने दूसरा टेस्ट मैच एक पारी और 137 रन से जीतकर इतिहास रच दिया। भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली ऐसी टीम बनी जिनके नाम अब घर में लगातार 11 टेस्ट सीरीज जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है।
आपको बता दें कि दूसरी पारी में साउथ अफ्रीकी टीम 189 रन पर ऑल आउट हो गई। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम की टेस्ट चैंपियनशिप में 200 पॉइंट्स हो गए हैं।
साउथ अफ्रीकी टीम की दूसरी पारी में उमेश यादव और रविंद्र जडेजा ने 3-3 विकेट चटकाए तो वहीं अश्विन के खाते में 2 विकेट आए। इसके साथ -साथ इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी 1-1 विकेट लेने में सफल रहे। अफ्रीकी बल्लेबाजों में डीन एल्गर 48, टेम्बा बवुमा 38, फिलेंडर 37 और महाराज ने 22 रनों की पारी खेली।
पहली पारी में साउथ अफ्रीकी की टीम 275 रन पर आउट हुई थी तो वहीं भारतीय टीम ने पहली पारी में ही 601 रनों का स्कोर बनाया था।