धवन-हेटमायर के धमाके से दिल्ली ने हैदराबाद के सामने रखा 190 रनों का लक्ष्य
अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे एलिमिनेटर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 189 का स्कोर खड़ा किया है। अगर सनराइजर्स हैदराबाद के मुकाबला जीतना है तो उन्हें शुरुआती ओवरों में तेजी से रन बनाने होंगे।
…
अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे एलिमिनेटर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 189 का स्कोर खड़ा किया है। अगर सनराइजर्स हैदराबाद के मुकाबला जीतना है तो उन्हें शुरुआती ओवरों में तेजी से रन बनाने होंगे।
दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा रन शिखर धवन के बल्ले से निकले जिन्होंने टीम के लिए 50 गेंदों में 78 रन की शानदार पारी खेली। इसके अलावा आज ओपनिंग करने आए ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने 27 गेंदों में 38 रनों की बेजोड़ पारी खेली। अंत के ओवरों में शिमरोन हेटमायर ने 22 गेंदों में 42 रनों की तूफानी पारी खेल पारी खेलते हुए दिल्ली की टीम को 200 रनों के आसपास पहुंचाया।
हैदराबाद के लिए संदीप शर्मा जेसन होल्डर तथा राशिद खान को एक-एक विकेट हासिल हुआ।