IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से रौंदा, शिखर-पृथ्वी ने बरपाया कहर
शिखर धवन (85) और पृथ्वी शॉ (72) के धमाकेदार अर्धशतों के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2021 के दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को विकेट से हरा दिया। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए। इसके जवाब में…
शिखर धवन (85) और पृथ्वी शॉ (72) के धमाकेदार अर्धशतों के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2021 के दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को विकेट से हरा दिया। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली ने 8 गेंद बाकी रहते 3 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली।
दिल्ली की जीत के हीरो रहे शिखर और पृथ्वी की जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 13.3 ओवरों में 138 रनों की तेजतर्रार साझेदारी की और दिल्ली की जीत की राह आसान कर दी।
चेन्नई के लिए शार्दुल ठाकुर ने दो और ड्वेन ब्रावो ने एक विकेट हासिल किया।
चेन्नई के लिए इस मुकाबले में सुरेश रैना ने सबसे ज्यादा 54 रनों की पारी खेली। इसके अलावा मोइन अली ने 36 औऱ सैम कुरेन ने 34 रनों का योगदान दिया।
IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से रौंदा, धवन-पृथ्वी ने बरपाया कहरदिल्ली की ओर से आवेश खान और क्रिस वोक्स ने दो-दो विकेट लिए जबकि रविचंद्रन अश्विन और टॉम करेन ने एक-एक विकेट लिया।