दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और अक्षर पटेल (Axar Patel) को रिटेन कर सकती है जबकि कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को रिलीज कर सकती है। पंत और अक्षर आईपीएल 2024 में डीसी के कप्तान और उप-कप्तान थे और मैनेजमेंट इसी लीडरशिप ग्रुप के साथ जाना चाहता है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जहां ऋषभ पंत और अक्षर पटेल का रिटेन होना तय लग रहा है, वहीं कुलदीप यादव को रिलीज किया जा सकता है। हालाँकि बाएं हाथ का रिस्ट स्पिनर ने पिछले कुछ समय से कैपिटल्स के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे है लेकिन उनकी वापसी मुश्किल है।
Updates about Delhi Capitals
— Riseup Pant (@riseup_pant17) August 30, 2024
- They want to retain Rishabh Pant
- Axar Patel will be retained 100% and will be given leadership role ( Vice Captaincy )
- Kiran Grandhi is heading DC this time ( GMR )
- DC & Yuvraj Singh talks started but no further information.
- Kuldeep… pic.twitter.com/5CUEjWKSRv
इस बीच कुछ रिपोर्टों में खुलासा किया गया था कि दिल्ली कैपिटल्स रिकी पोंटिंग को हेड कोच के पद से हटाने के बाद युवराज सिंह को उस पद के लिए चुन सकती है। युवराज और दिल्ली कैपिटल्स के बीच इस चीज को लेकर बातचीत चल रही है लेकिन इस विषय पर अभी तक कोई और स्पष्टीकरण नहीं मिला है। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले दिल्ली को उनका हेड कोच मिल जाए इसकी उम्मीद की जा सकती है।