इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले दो मुकाबलों में मिली हार के बाद श्रीलंका के कोच मिकी आर्थर ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है टीम ज्यादा अनुभव के साथ बेहतर होगी। श्रीलंका को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में आठ विकेट से हार मिली थी जबकि दूसरे मुकाबले में उसे पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा।
आर्थर ने बीबीसी से कहा, "हम सिर्फ कम रन ही नहीं बना सके बल्कि हमें इंग्लैंड के बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण का भी सामना करना पड़ा। वह विश्व की नंबर-1 टीम है और हम नौंवें स्थान पर हैं, आप इससे विभिन्नता समझ सकते हैं। हमने युवा खिलाड़ियों के साथ यात्रा शुरू की है और हम ज्यादा से ज्यादा अनुभव के साथ बेहतर होंगे।"
श्रीलंका को अक्टूबर 2019 से अबतक 12 टी20 में से 11 में हार मिली है। आर्थर का कहना है कि टीम को सफलता हासिल करने के लिए अपने परिवेश से बाहर आना होगा।