सीएसके से मिली जीत का श्रेय रोहित शर्मा ने हैरान करते हुए धोनी को दिया, जानिए आखिर क्यों रोहित ने कहा ऐसा ?
27 अप्रैल। मुंबई इंडियंस ने शुक्रवार को मौजूदा विजेता चेन्नई सुपर किंग्स को 46 रनों से हरा दिया। यह चेन्नई की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में अपने घर एम. ए. चिदम्बरम स्टेडियम में इस सीजन की पहली हार है।
इस जीत में रोहित शर्मा को उनके शानदार बल्लेबाजी…
27 अप्रैल। मुंबई इंडियंस ने शुक्रवार को मौजूदा विजेता चेन्नई सुपर किंग्स को 46 रनों से हरा दिया। यह चेन्नई की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में अपने घर एम. ए. चिदम्बरम स्टेडियम में इस सीजन की पहली हार है।
इस जीत में रोहित शर्मा को उनके शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। रोहित शर्मा ने शानदार 67 रन की पारी खेली जिसके कारण मुंबई इंडियंस की टीम आखिर में 155 रन पर पहुंच पाने में सफल रही।
गौरतलब है कि बुखार हो जाने के कारण धोनी यह मैच नहीं खेल पाए थे। ऐसे में रोहित शर्मा ने मैच के बाद एक खास बयान दिया और ये भी कहा कि धोनी का सीएसके की टीम के साथ ना होना भी एक तरह से मुंबई इंडियंस की टीम को जीत दिलाने में मददगार साबित हुआ।
रोहित ने कहा कि धोनी का ना होना हमारी टीम के लिए बड़ा बूस्ट रहा क्योंकि धोनी जब मैदान पर होते हैं तो आखिरी गेंद तक पता नहीं होता है कि कौन सी टीम जीतेगी।
धोनी की गैरमौजूदगी को लेकर रोहित ने कहा कि जब भी सीएसके धोनी के बिना रन चेस करती है तो उन्हें काफी मुश्किल होती है।