3rd T20I: डु प्लेसिस और डूसेन की धमाकेदार पारियों से साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को दिया 192 का लक्ष्य
रासी वैन डर डूसेन और फाफ डु प्लेलिस के नाबाद शानदार अर्धशतकों के दम पर साउथ अफ्रीका ने केपटाउन में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच में इंग्लैंड को जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य दिया है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी…
रासी वैन डर डूसेन और फाफ डु प्लेलिस के नाबाद शानदार अर्धशतकों के दम पर साउथ अफ्रीका ने केपटाउन में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच में इंग्लैंड को जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य दिया है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और कप्तान क्विटंन डी कॉक सिर्फ 34 रन के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद तेब्वा बावुमा और रीजा हेंड्रिक्स के साथ मिलकर पारी को थोड़ा संभाला। लेकिन बावुमा 62 के कुल स्कोर पर आउट हो गए और इसमें दो रन और जुड़ने के बाद हेंड्रिक्स भी चलते बने।
इसके बाद वैन डर डूसेन ने डु प्लेसिस के साथ मिलकर पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 127 रनों की साझेदारी की। डूसेन ने 32 गेंदों में 5 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 74 रन, वहीं डु प्लेसिसि ने 37 गेंदों में 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 52 रन की पारी खेली।
इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने दो और क्रिस जॉर्डन ने एक विकेट हासिल किया।