वेल्लालागे ने किशन का हवा में उछलकर पकड़ा शानदार कैच, पांड्या अपने साथी खिलाड़ी पर हुए आगबबूला, Watch वीडियो
एशिया कप 2023 में सुपर 4 के चौथे मैच में श्रीलंका ने दुनिथ वेल्लालागे ने भारतीय बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी। वहीं उन्होंने मैदान पर ईशान किशन को आउट करने के लिए शानदार कैच पकड़ा। हालांकि इस दौरान नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े हार्दिक पांड्या काफी आगबबूला हो गए।
…
एशिया कप 2023 में सुपर 4 के चौथे मैच में श्रीलंका ने दुनिथ वेल्लालागे ने भारतीय बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी। वहीं उन्होंने मैदान पर ईशान किशन को आउट करने के लिए शानदार कैच पकड़ा। हालांकि इस दौरान नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े हार्दिक पांड्या काफी आगबबूला हो गए।
भारतीय पारी का 35वां ओवर करने आये चरित असलंका ने दूसरी गेंद आउटसाइड ऑफ डाली। किशन ने इस गेंद को जोर से मारने की कोशिश की और ऐसा लग रहा था कि यह कवर फील्डर के ऊपर से निकल जाएगी। हालांकि दुनिथ वेल्लालागे ने शानदार फील्डिंग का नजारा पेश करते हुए सही समय पर छलांग लगाई और शानदार कैच पकड़ा। नॉन-स्ट्राइकर छोर पर खड़े हार्दिक पांड्या काफी गुस्से में नजर आये। ऐसा लग रहा था कि ऑलराउंडर किशन के शॉट चयन से नाखुश थे।
— No-No-Crix (@Hanji_CricDekho) September 12, 2023
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज।
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरित असलंका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), दुनिथ वेल्लालागे, महीश तीक्ष्णा, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना।