फाइनल में इंग्लैंड गेंदबाजों का कमाल, न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को दिया 242 रनों का लक्ष्य
14 जुलाई। लियाम प्लंकट और क्रिस वोक्स ने 3-3 विकेट लेकर न्यूजीलैंड की टीम को फाइनल में बड़ा स्कोर बनानें की उम्मीद को तोड़ दिया। न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 241 रन बनाए। लियाम प्लंकट और क्रिस वोक्स के अलावा मार्क वुड और ऑर्चर को 1-1 विकेट मिला।
…
14 जुलाई। लियाम प्लंकट और क्रिस वोक्स ने 3-3 विकेट लेकर न्यूजीलैंड की टीम को फाइनल में बड़ा स्कोर बनानें की उम्मीद को तोड़ दिया। न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 241 रन बनाए। लियाम प्लंकट और क्रिस वोक्स के अलावा मार्क वुड और ऑर्चर को 1-1 विकेट मिला।
► आपको बता दें कि 1996 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को भी 242 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे श्रीलंका ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया था।
न्यूजीलैंड के लिए हेनरी निकोलस ने 55 रन, विलियमसन ने 30 रन और साथ ही टॉम लैथम में 47 रनों की पारी खेली। इसके साथ - साथ रॉस टेलर 15 रनों की पारी ही खेल पाए।
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था लेकिन इंग्लैंड गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी कर न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने नहीं दिया।