CWC19: पाकिस्तानी बल्लेबाजों का धमाका, इंग्लैंड को मिली 349 रनों का लक्ष्य
3 जून। वर्ल्ड कप के छठे मैच में पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 348 रन बनाए। पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज ने 84 रन की पारी खेली तो वहीं दूसरी ओर कप्तान सरफराज अहमद ने 55 रनों की पारी खेली।
इसके अलावा…
3 जून। वर्ल्ड कप के छठे मैच में पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 348 रन बनाए। पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज ने 84 रन की पारी खेली तो वहीं दूसरी ओर कप्तान सरफराज अहमद ने 55 रनों की पारी खेली।
इसके अलावा ओपनर्स इमाम उल हक 44, फखर जमान ने 36 रन की पारी खेली। वहीं बाबर आजम ने भी अर्धशतक जमाने का कमाल किया। पाकिस्तानी टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर ही पाकिस्तान 50 ओवर में 300 रनों के आंकड़े को छूने में सफल रहा।
इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स और मोईन अली ने 3-3 विकेट चटकाए तो वहीं मार्क वुड को 2 विकेट मिला।