Lord’s Test: रूट और बेयरस्टो की जोड़ी ने बरपाया कहर, पहला सत्र रहा इंग्लैंड के नाम
इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन लंच के समय तक 3 विकेट के नुकसान पर 216 रन बना लिए हैं। कप्तान जो रूट (89) औऱ जॉनी बेयरस्टो (51) नाबाद पवेलियन लौटे। देखें पूरा स्कोरकार्ड
इंग्लैंड दिन तीसरे दिन 3…
इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन लंच के समय तक 3 विकेट के नुकसान पर 216 रन बना लिए हैं। कप्तान जो रूट (89) औऱ जॉनी बेयरस्टो (51) नाबाद पवेलियन लौटे। देखें पूरा स्कोरकार्ड
इंग्लैंड दिन तीसरे दिन 3 विकेट के नुकसान पर 119 रनों से आगे खेलने उतरी थी। इसके बाद रूट औऱ बेयरस्टो की जोड़ी ने मिलकर भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ जमकर रन बटोरे, जिसके चलते पहले सत्र में 97 रन बने।
तीसरे दिन पहले रूट और फिर बेयरस्टो ने अपना अर्धशतक पूरा किया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 108 रनों की साझेदारी कर ली है।
WHAT A SESSION FOR ENGLAND!!
.
.#ENGvIND #Cricket #englandcricket #joeroot #jonnybairstow pic.twitter.com/4Gme1lM0aA— CRICKETNMORE (@cricketnmore) August 14, 2021