इंग्लैंड ने शनिवार (15 जून) को एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में नामीबिया को डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार 41 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड की सुपर 8 की उम्मीद जिंदा है।
बारिश से बाधित मुकाबले में ओवरों की संख्या घटाकर 10 ओवर प्रति पारी की गई। जिसके बाद इंग्लैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 122 रन का बड़ा स्कोर बनाया। इंग्लैंड ने पहले 2 विकेट सिर्फ 13 रन पर गवाए। लेकिन हैरी ब्रूक ने 20 गेंदों में नाबाद 47 रन और जॉनी बेयरस्टो ने 18 गेंदों में 31 रन की तूफानी पारी खेलकर टीम को संभाला।
नामीबिया के लिए रुबेन ट्रम्पेलमैन ने 2 विकेट, डेविड विजे और बर्नाड स्कॉलट्ज ने 1-1 विकेट हासिल किया।
इसके जवाब में नामीबिया 10 ओवर में 3 विकेट गवाकर 84 रन तक ही पहुंच सकी। माइकल वैन लिंगेन ने 29 गेंदों में 33 रन और डेविड विजे ने 12 गेंदों में 27 रन बनाए।
इंग्लैंड के लिए क्रिस जॉर्डन और जोफ्रा आर्चर ने 1-1 विकेट लिया।