स्कॉटलैंड के दाएं हाथ के बल्लेबाज ब्रैंडन मैकमुलेन ने रविवार (16 जून) को सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेललिया के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में तूफानी अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया।
24 साल मैकमुलेन ने 34 गेंदों में 2 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 60 रन की पारी खेली। वह टी-20 वर्ल्ड कप मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी में छह छ्कके जड़ने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा क्रिस गेल और रोहित शर्मा ने ही किया था।
इस दौरान मैकमुलेन ने 26 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। जो टी-20 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड के खिलाड़ी द्वारा जड़ा गया सबसे तेज अर्धशतक है।
गौरतलब है कि इस वर्ल्ड कप में मैकमुलेन स्कॉटलैंड के सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने 3 पारियों में 70 की औसत और 170.73 की स्ट्राईक रेट से 140स रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं।