ट्रैविस हेड और मार्कस स्टोइनिस के शानदार अर्धशतकों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने रविवार (16 जून) को सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में स्कॉटलैंड को 5 विकेट से हरा दिया।
ऑस्ट्रेलिया की जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सुपर 8 राउंड में क्वालीफाई कर लिया है और स्कॉटलैंड बाहर हो गई है।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद स्कॉटलैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। स्कॉटलैंड को 3 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद ब्रैंडन मैकमुलेन और जॉर्ज मुन्से ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 89 रन जोड़े। मैकमुलेन ने 34 गेंदों में 60 रन और मुन्से ने 23 गेंदों में 35 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान रिची बेरिंटन ने 31 गेंदों में नाबाद 42 रन की पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने 2 विकेट, एडम जाम्पा, एश्टन एगर और नाथन एलिस ने 1-1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपने 3 विकेट 60 रन के स्कोर तक गिरा दिए। फिर हेड और स्टोइनिस ने चौथे विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी की। हेड ने 49 गेंदों में 68 रन और स्टोइनिस ने 29 गेंदों में 59 रन की तूफानी पारी खेली।
What A Match!#T20WorldCup #AUSvSCO #England #Australia pic.twitter.com/YZbIYQJucB
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 16, 2024
इन दोनों के पवेलियन लौटने के बाद टिम डेविड ने 14 गेंदों में नाबाद 28 रन बनाए, जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने 2 गेंद बाकी रहते हुए जीत हासिल कर ली।
स्कॉटलैंड के लिए सफ़यान शरीफ़ और मार्क वॉट ने 2-2 विकेट और ब्रैड व्हील ने 1 विकेट चटकाया।