T20 WC 2024: मार्कस स्टोइनिस ने तूफानी पारी से मचाया धमाल, युवराज सिंह और क्रिस गेल के रिकॉर्ड की बराबरी की
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने रविवार (16 जून) को स्कॉटलैंड के खिलाफ सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में शानदार तूफानी पारी खेली। स्टोइनिस ने 29 गेंदो में 203.45 की स्ट्राईक रेट से 59 रन बनाए, जिसमें उन्होंने…
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने रविवार (16 जून) को स्कॉटलैंड के खिलाफ सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में शानदार तूफानी पारी खेली। स्टोइनिस ने 29 गेंदो में 203.45 की स्ट्राईक रेट से 59 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के जड़े। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
स्टोइनिस टी-20 वर्ल्ड कप में 200 या उससे ज्यादा की स्ट्राईक से सबसे ज्यादा पारी खेलने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। दूसरी बार 200 या उससे ज्यादा की स्ट्राईक रेट से पारी खेलकर युवराज सिंह, क्रिस केल औऱ सूर्यकुमार यादव की बराबरी की।
3 बार के साथ एबी डी विलियर्स इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं।
गौरतलब है कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को 5 विकेट से हरा दिया। स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 2 गेंद बाकी रहते हुए 5 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली। ऑस्ट्रेलिया की जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सुपर 8 राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
Most 50+ Scores in T20WC with 200+ SR
— (@Shebas_10dulkar) June 16, 2024
3 times - AB Devilliers
2 times - *
2 times - Yuvraj Singh
2 times - Chris Gayle
2 times - Suryakumar pic.twitter.com/67IaEhbFfP