
मैनचेस्टर, 8 अगस्त | क्रिस वोक्स और जोस बटलर की मैच जिताऊ पारियों के दम पर मेजबान इंग्लैंड ने यहां ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को पाकिस्तान को तीन विकेट से हराकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
इंग्लैंड ने पाकिस्तान से मिले 277 रनों के लक्ष्य को सात विकेट खोकर हासिल कर लिया। इंग्लैंड ने इस लक्ष्य के आगे एक समय 167 रन तक अपने पांच विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद बटलर और वोक्स ने छठे विकेट के लिए 139 रनों की साझेदारी करके टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचा दिया।
बटलर ने 101 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 75 और वोक्स ने 120 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से सर्वाधिक नाबाद 84 रन बनाए।
उनके अलावा कप्तान जो रूट ने 42, डॉमिनीक सिब्ले ने 36, रोरी बर्न्सत ने 10, बेन स्टोक्स ने नौ, ओली पोप ने सात और स्टुअर्ट ब्रॉड ने सात रन बनाए।
पाकिस्तान की ओर से याशिर शाह को चार जबकि शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद अब्बास और नसीम शाह को अब तक एक-एक विकेट मिला।