पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज बीच में छोड़कर वापस इंग्लैंड लौटेगा ये खिलाड़ी, शनिवार को होगी शादी
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली स्टोन (Ollie Stone) बुधवार (9 अक्टूबर) को पाकिस्तान दौरा बीच में ही छोड़कर वापस वतन लौट जाएंगे, क्योंकि इस हफ्ते उनकी शादी होनी है। इसके चलते उनका दूसरे टेस्ट में भी उनका खेलना मुश्किल है, क्योंकि उनका समय पहल पहुंचना असंभव लग रहा है। बता…
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली स्टोन (Ollie Stone) बुधवार (9 अक्टूबर) को पाकिस्तान दौरा बीच में ही छोड़कर वापस वतन लौट जाएंगे, क्योंकि इस हफ्ते उनकी शादी होनी है। इसके चलते उनका दूसरे टेस्ट में भी उनका खेलना मुश्किल है, क्योंकि उनका समय पहल पहुंचना असंभव लग रहा है। बता दें कि शनिवार (12 अक्टूबर) को स्टोन की शादी होगी।
स्टोन ने तीन साल बाद वापसी करते हुए श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में हुई सीरीज के दो मुकाबलों में 7 विकेट लिए थे। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में टीम मैनेजमेंट ने ब्रायडन कार्से पर भरोसा जताया और उन्हें डेब्यू का मौका दिया। स्टोन की वापसी कब होगी, इसे लेकर फिलहाल आधिकारिक जानकारी नहीं है।
कार्से, गस एटकिंसन औऱ क्रिस वोक्स पहले टेस्ट में खेल रहे तीन तेज गेंदबाज हैं, इससे अलावा मैथ्यूज पॉट्स के रूप में टीम में एक और विकल्प है।
बता दें 2019 में डेब्यू करने वाले स्टोन ने अभी तक सिर्फ पांच टेस्ट खेले हैं, जिसमें उनके नाम 17 विकेट दर्ज हैं।