जो रूट और जॉस बटलर के दम पर इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को दिया 286 रन का टारगेट
25 फऱवरी, (CRICKETNMORE)। जॉस बटलर (79) औऱ जो रूट (71) के शानदार अर्धशतकों की बदौलत की बदौलत इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में 8 विकेट के नुकसान पर 285 रन बनाए हैं।
लाइव स्कोर: इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड, पहला वनडे
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत अच्छी नही रही और जॉनी बेयरस्टो के रुप में सिर्फ 10 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद रूट ने जेसन रॉय (49) के साथ मिलकर पारी को संभाला औऱ दूसरे विकेट के लिए 79 रन जोड़े। रूट ने 75 गेंदों में 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 71 रन और बटलर ने 65 गेंदों में 5 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 79 रन बनाए।
न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट, मिचेल सैंटनर और इश सोढ़ी ने दो-दो और कॉलिन मुनरो ने एक विकेट हासिल किया।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi