25 फरवरी, (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। भुवी एक द्विपक्षीय टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टी20 मैचों में भुवनेश्वर ने 7 विकेट चटकाए। वह द्विपक्षीय टी20 सीरीज ऐसा करने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
बता दें कि जोहन्सबर्ग में खेले गए पहले टी20 मैच में भुवी ने पांच विकेट हासिल किए थे। वह यजवेंद्र चहल के बाद ये कारनाम करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने थे।
निर्णायक मुकाबले में भी उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए रीजा हेंड्रिक्स और क्रिस्टियन जोनकर का महत्वपूर्ण विकेट हासिल कर टीम इंडिया की जीत में अहम किरदार निभाया। जिसकी बदौलत भारत ने टी20 सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया।