24 फरवरी। राजस्थान रॉयल्स की टीम एक बड़ी घोषणा कर दी है। 2 साल के बैन के बाद वापसी करने वाली राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2018 के लिए अपने कप्तान की घोषणा बिल्कुल ही अलग अंदाज मे करी है।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
आईपीएल 2018 के लिए ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव स्मिथ को कप्तान बनाया गया है। आपको बता दें कि आईपीएल 2018 में राजस्थान टीम का कप्तान कौन है इस बात की घोषणा फ्रेंचाइजी ने शनिवार स्टार स्पोर्टस के एक खास कार्यक्रम के दौरान करी है।
आईपीएल के इतिहास में यह पहला ऐसा मौका है जब कोई टीम ने अपने कप्तान की घोषणा किसी टीवी कार्यक्रम के दौरान किया हो। वैसे क्रिकेट फैन्स को उम्मीद पहले से थी कि स्टीव स्मिथ ही राजस्थान रॉयल्स की टीम के कप्तान बनेगें।
The wait is over, Royals!
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) February 24, 2018
Aayo re aayo @SteveSmith!
An epic season lies ahead with him as the #RoyalCaptain
Saath milkar ab #PhirHallaBol! pic.twitter.com/pNrjkjyjWg