IND vs ENG: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, 148 साल के अपने इतिहास में बनाए सबसे तेज 50 रन
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ओपनिंग बल्लेबाज जैक क्रॉली और बेन डकेट ने भारत के खिलाफ ओवल में खेले जा रहे पांचवें औऱ आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में खास रिकॉर्ड बना दिया। पहली पारी में दोनों की तूफानी बल्लेबाजी से इंग्लैंड ने अपने 50 रन सिर्फ 42 गेंद यानी…
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ओपनिंग बल्लेबाज जैक क्रॉली और बेन डकेट ने भारत के खिलाफ ओवल में खेले जा रहे पांचवें औऱ आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में खास रिकॉर्ड बना दिया। पहली पारी में दोनों की तूफानी बल्लेबाजी से इंग्लैंड ने अपने 50 रन सिर्फ 42 गेंद यानी 7 ओवर में पूरे कर लिए।
इंग्लैंड के 148 साल के टेस्ट इतिहास में यह इंग्लैंड द्वारा पहली पारी में सबसे तेज बनाए गए 50 रन हैं।
England reached fifty in just 42 balls, their fastest fifty in the first innings in Test cricket history. pic.twitter.com/KK7MBmbhco
— All Cricket Records (@Cric_records45) August 1, 2025
बता दें कि क्रॉली औऱ डकेट ने मिलकर इंग्लैंड को पहली पारी में धमाकेदार शुरूआत दी और पहले विकेट के लिए 12.5 ओवर में 92 रन जोड़े। आकाश दीप ने डकेट को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा, जिन्होंने 38 गेंदों मे 43 रन की पारी खेली।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पहली पारी में 224 रन बनाए।