2nd ODI: चहल ने की फिरकी ने किया कमाल, इंग्लैंड ने भारत को दिया 247 रनों का लक्ष्य
मोइन अली और डेविड विली की पारियों के दम पर इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में भारत को जीत के लिए 247 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉप स्कोरर रहे अली ने 64 गेंदों में 47 रन, वहीं विली ने 49 गेंदों में 41 रन…
मोइन अली और डेविड विली की पारियों के दम पर इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में भारत को जीत के लिए 247 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉप स्कोरर रहे अली ने 64 गेंदों में 47 रन, वहीं विली ने 49 गेंदों में 41 रन की पारी खेली। इसके अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 38 रन औऱ लियाम लिविंगस्टोन ने 33 रन का योगदान दिया। जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने 49 ओवरों में 246 रन बनाए।
भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा चार विकेट हासिल किए। इसले अलावा हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट और मोहम्मद शमी,प्रसिद्ध कृष्णा ने एक-एक विकेट हासिल किया।