बिग बैश लीग 2020-21 में इस टीम के लिए खेलेंगे इंग्लैंड ऑलराउंडर लुईस ग्रेगरी

ब्रिस्बेन हीट ने सोमवार को कहा कि उसने बिग बैश लीग (बीबीएल) के आगामी सीजन के लिए इंग्लैंड के ऑलराउंडर लुईस ग्रेगरी के साथ करार किया है। ग्रेगोरी ने बीते साल न्यूजीलैंड के खिलाफ इंटरनेशनल डेब्यू किया था और वह अब तक आठ टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं।
टी-20 ब्लास्ट चैम्पियनशिप में वह समरसेट के कप्तान हैं, जहां बल्लेबाज टॉम बेंटन भी खेलते हैं।
ग्रेगरी पहली बार बीबीएल में खेलेंगे। इससे पहले वह बांग्लादेश प्रीमियर लीग और पाकिस्तान सुपर लीग में खेल चुके हैं। ग्रेगरी के रूप में क्लब ने तीसरा इंटरनेशनल खिलाड़ी साइन किया है। बीबीएल की शुरुआत तीन दिसम्बर से होनी है।