जनवरी 2021 में श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड खेलेगी दो टेस्ट मैच की सीरीज, देखें शेड्यूल
अगले साल 14 जनवरी से इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने गुरुवार को इसका ऐलान किया। यह सीरीज मार्च 2020 में खेली जानी थी लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।
दोनों टेस्ट…
अगले साल 14 जनवरी से इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने गुरुवार को इसका ऐलान किया। यह सीरीज मार्च 2020 में खेली जानी थी लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।
दोनों टेस्ट मैच गॉल में बिना दर्शकों के खेले जाएंगे। पहला मैच 14 जनवरी से शुरू होगा, वहीं दूसरा टेस्ट 22 से 26 जनवरी तक खेला जाएगा।
इस सीरीज के लिए इंग्लैंड 2 जनवरी को चार्टेड फ्लाइट से रवाना होगी और हबनटोटा में क्वारंटीन रहेगी। इसके बाद इंग्लिश टीम 5 से 9 जनवरी के बीच महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ट्रेनिंग शुरू कर सकेगी।
फिलहाल इंग्लैंड टीम लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका दौरे पर थी। लेकिन खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद दोनों देशों के बीच होने वाली वनडे सीरीज को रद्द कर दिया गया।
JUST IN: England's tour of Sri Lanka, which was postponed in March 2020 due to COVID-19, has been rescheduled for January 2021
— ICC (@ICC) December 9, 2020
The teams will play Tests, which form a part of the ICC World Test Championship.#SLvENG | #WTC21 pic.twitter.com/NiL4EsFmms