SA vs PAK: फाफ डु प्लेसिस पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी दो T20I से बाहर,यह बना नया कप्तान
2 फरवरी,(CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस को पाकिस्तान के खिलाफ बाकी बचे दो टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में आराम दिया गया है। उनकी जगह डेविड मिलर साउथ अफ्रीका टीम की कप्तानी करेंगे।
वर्ल्ड कप से पहले पूरी तरह फिट रहने के चलते क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने…
2 फरवरी,(CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस को पाकिस्तान के खिलाफ बाकी बचे दो टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में आराम दिया गया है। उनकी जगह डेविड मिलर साउथ अफ्रीका टीम की कप्तानी करेंगे।
वर्ल्ड कप से पहले पूरी तरह फिट रहने के चलते क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने डु प्लेसिस को आराम देने का फैसला किया गया है। साथ ही वह लीडरशीप में किसी अन्य को भी मौका देना चाहते हैं।
बता दें कि न्यूलैंड्स में खेले गए पहले टी-20 मैच में डु प्लेसिस ने 45 गेंदों में 78 रन की पारी खेलकर साउथ अफ्रीका की टीम को जीत दिलाई थी। वहीं मिलर ने इस मैच में अपनी फील्डिंग से कमाल दिखाया था और 4 कैच लेने के साथ-साथ दो खिलाड़ियों को रनआउट भी किया था।