अफगानिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नवेद जादरान न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। बता दें कि दोनों टीमो के बीच 9 से 13 सितंबर तक ग्रेटर नौएडा में यह एकमात्र टेस्ट मैच खेला जाएगा। अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच यह पहला टेस्ट मैच होगा।
नवेद साइड स्ट्रेन के चलते इस मुकाबले से बाहर हुए हैं औऱ फिजियो ने उन्हें 3 से 4 हफ्तों के आराम की सलाह दी है। नवेद ने फरवरी 2024 के श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अफगानिस्तान के लिए दो टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 9 विकेट दर्ज है।
बता दें कि स्टार ऑलारउंड राशिद खान भी इस मुकाबले का हिस्सा नहीं हैं। उन्हें पीठ में परेशानी के चलते इस मुकाबले में आराम दिया गया है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए अफगानिस्तान टीम
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, अब्दुल मलिक, रहमत शाह, बहीर शाह महबूब, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), शाहिदुल्लाह कमाल, गुलबदीन नायब, अफसर जजई (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह उमरजई, जियाउर्रहमान अकबर, शम्सुर्रहमान, कैस अहमद , ज़हीर खान, निजात मसूद, फरीद अहमद मलिक, नवीद जादरान, खलील अहमद, यामा अरब।
Update
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) September 6, 2024
Fast Bowler Naveed Zadran has been ruled out of Afghanistan’s only test match against New Zealand due to side strain injury.
The physio has advised him to rest for 3-4 weeks hoping that he gets better before the South Africa ODI series in UAE.
Get well soon Naveed! pic.twitter.com/0n2YlfGd5p