मुशीर खान और नवदीप सैनी ने बेंगलुरु के एम चिन्नस्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे दलीप ट्रॉफी 2024 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बना दिया। इंडिया ए के खिलाफ इंडिया बी के लिए खेलते हुए मुशीर और नवदीप ने आठवें विकेट के लिए 205 रन की साझेदारी की। जो दलीप ट्रॉफी के इतिहास में आठवें विकेट के लिए हुई सबसे बड़ी साझेदारी है। मुशीर ने 373 गेंदों में 16 चौकों औऱ 5 छक्कों की मदद से 181 रन की पारी खेली, वहीं नवदीप ने 144 गेंदों में 56 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 1 छक्का जड़ा।
इससे पहले यह रिकॉर्ड अभिषेक नायर और रमेश पवार की जोड़ी के नाम था, जिन्होंने 2009/10 दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में वेस्ट जोन के लिए खेलते हुए नॉर्थ जोन के खिलाफ आठवें विकेट के लिए 197 रन जोड़े थे।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद इंडिया बी की शुरूआत बहुत खराब रही थी और 94 रन के कुल स्कोर पर 7 विकेट गिर गए थे। इसके बाद मुशीर औऱ नवदीप ने पारी को संभाला, जिसकी बदौलत इंडिया बी ने पहली पारी में 321 रन बनाए।
इंडिया ए के लिए पहली पारी में आकाश दीप ने 4 विकेट, खलील अहमद औऱ आवेश खान ने 2-2 विरेट और कुलदीप यादव ने 1 विकेट लिया।
205 runs by Musheer Khan & Navdeep Saini is the highest 8th-wicket partnership in the Duleep Trophy#DuleepTrophy2024 #MusheerKhan #navdeepsaini pic.twitter.com/riXIqhBkCH
— Sukriti Stats (@sukriti_stats) September 6, 2024