श्रीलंका के कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने इंग्लैंड के खिलाफ लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेले जा रहे तीसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। बता दें कि पहले दो मुकाबले जीतकर इंग्लैंड टीम सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है।
इंग्लैंड के लिए इस मुकाबले में 6 फुच 7 इंच लंबे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोश हल ने डेब्यू किया है। उन्हें मैथ्यू पॉट्स की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। वहीं श्रीलंका ने भी इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं। निशान मदुश्का और प्रभात जयसूर्या की जगह टीम में कुसल मेंडिस और विश्वा वर्नांडों को शामिल किया गया है।
टीमें इस प्रकार हैं
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांडीमल (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कामिंडु मेंडिस, मिलन प्रियनाथ रथनायके, लाहिरू कुमारा, विश्वा फर्नांडो, असिथा फर्नांडो।
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): डैनियल लॉरेंस, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, ओली स्टोन, जोश हल, शोएब बशीर।