RECORD: मिचेल स्टार्क ने रचा इतिहास, तोड़ा महान बिशन सिंह बेदी औऱ वसीम अकरम का रिकॉर्ड
24 जनवरी,(CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। सुरंगा लकमल ने इस मैच में अपने 200 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए।
स्टार्क ने सुरंगा लकमल को आउट कर 200 विकेट का आंकड़ा छुआ। इसके साथ ही सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले बाएं हाथ के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 50वें टेस्ट मे यह कारनामा किया है।
इस मामले में उन्होंने भारत के महान स्पिनर बिशन सिंह बेदी औऱ पाकिस्तान के वसीम अकरम ने 51 टेस्ट मैचों में अपने 200 विकेट पूरे किए थे। वहीं उनसे कम मैचों मे रंगना हेराथ (47) और मिचेल जॉनसन (49) ने यह कमाल किया है।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi