23 जनवरी,(CRICKETNMORE)। कुलदीप यादव (4/39) औऱ मोहम्मद शमी (3/19) की शानदार गेंदबाजी औऱ शिखर धवन (नाबाद 75) के अर्धशतक के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने मैक्लीन पार्क मैदान पर बुधवार को खेले गए पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हरा दिया। इस जीत से भारत ने पांच वनडे मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ 1-0 से बढ़त बना ली है। यह विकेटों के हिसाब से भारत की न्यूजीलैंड में सबसे बड़ी जीत है।
इसके साथ ही वह कोहली ने एमएस धोनी के एक खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। कोहली भारत के दूसरे कप्तान बन गए हैं,जिन्होंने न्यूजीलैंड में बतौर कप्तान अपने पहले मैच में जीत हासिल कि है। इससे पहले धोनी ने 2009 में यह कारनामा किया था।
भारत औऱ न्यूजीलैंड करे बीच दूसरा वनडे मैच 26 जनवरी को खेला जाएगा।
MS Dhoni and now Virat Kohli are the only Indian captains to register a win while leading India for the first time against New Zealand in New Zealand.#NZvIND
— Rajneesh Gupta (@rgcricket) January 23, 2019