न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज फिन एलन ने सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के लिए खेलते हुए शनिवार (27 जुलाई) को डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में टेक्सास सुपर किंग्स के खिलाफ में मेजर लीग क्रिकेट 2024 के चैलेंजर मुकाबले में तूफानी शतक जड़कर इतिहास रच दिया।
एलन ने 53 गेंदों में 101 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें उन्होंने 9 चौके और 5 छक्के जड़े। अपनी इस शतकीय पारी में 66 रन उन्होंने सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए ही बनाए।
एलन के टी-20 करियर का यह तीसरा शतक है और बतौर न्यूजीलैंड खिलाड़ी इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक के मामले में पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा एलन ने टी-20 क्रिकेट में अपने 3500 रन भी पूरे कर लिए।
TAKE A BOW, FINN ALLEN...!!!!
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) July 27, 2024
He smashed 101 runs from 53 balls including 9 fours and 5 sixes against Texas Super Kings in Challenger in this MLC - What a Remarkable Knock by Allen. pic.twitter.com/1JZXBlmW0h
गौरतलब है कि मौजूदा टूर्नामेंट में एलन का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने इस पारी को मिलाकर 8 मैच में 36.62 की औशत और 195.33 की स्ट्राईक रेट से 293 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक औऱ दो अर्धशतक शामिल हैं।