भारत के खिलाफ नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए 22 साल के स्पिन टॉड मर्फी ने डेब्यू किया। नाथन लियोन इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के दूसरे स्पिनर हैं।
35 साल बाद ऐसा हुआ है जब ऑस्ट्रेलिया एक टेस्ट मैच में दो स्पेशलिस्ट ऑफ स्पिनर के साथ उतरी है। इससे पहले 1988 में पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर में हुए टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दो स्पेशलिस्ट ऑफ स्पिनर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था। टिम मे और पीटर टेलर उस मैच में साथ खेले थे।
मर्फी को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के चलते भारत दौरे के लिए टीम में जगह मिली है।
टीमें इस प्रकार हैं
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड